Friday, June 13, 2008

टेडी विअर देखने हों.....तोउ आइये मेरी शॉप पर...


ये देखिये तरह-तरह के टेडी विअर हैं यंहा पर, अगर आप भी टेडी विअर के शौंकिन हैं, तोउ बिना समय गवाएँ आ जाइये इस शॉप पर....!

जब हम साथ होंते हैं........!




समय की कीमत उस पल से बढ जाती है, जब हम साथ-साथ होंते है...!


Thursday, June 5, 2008

दोस्ती है, जीवन का सत्य....!



दोस्त की दोस्ती से पीछा छूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है...

ये मेरे दोस्त हैं... प्रेम...! केवल नाम के ही प्रेम नहीं, काम से भी प्रेमी हैं.... दोस्तों के लिए हर टाइम तैयार हैं, दोस्ती निभाने के लिए...! आजकल प्रेम भाई डेल्ही में नहीं हुबली में हैं। प्रेम भाई इन दिनों रेलवे में किसी अधिकारी के पी ए हैं।

जीवन के वो लम्हे.......!


ये फोटो है.... मनाली स्थित हिडिम्बा मंदीर की! हालांकि मन्दिर बहुत खूबसूरत है, लेकिन है बहुत ऊँचे पर स्थित! जब आप इस मन्दिर को देखने जाएँगे, तोउ इस मन्दिर की खासियत आप को मालूम हो जायगी! फिर देर किस बात की है, अगले टूर पर हो जाइये रवाना... मनाली के लिए....!

Thursday, May 29, 2008



कहतें हैं की यात्रा ही जीवन है -----------
इसीलिए हर किसी को जीवन में घूमने का समय जरूर निकलना चाहिए.........
और आपके लिए प्रस्तुत है एक यात्रा की फोटोग्राफ जो जयपुर से पहले मेंदीपुर बालाजी मन्दिर की है....... इस मन्दिर में हर वर्ष काफी संख्या में भक्तजनों का आना जाना लगा रहता है....... फिर देर किस बात की है तैयार हो जाएँ अपनी अगली किसी यात्रा के लिए.........