
कहतें हैं की यात्रा ही जीवन है -----------
इसीलिए हर किसी को जीवन में घूमने का समय जरूर निकलना चाहिए.........
और आपके लिए प्रस्तुत है एक यात्रा की फोटोग्राफ जो जयपुर से पहले मेंदीपुर बालाजी मन्दिर की है....... इस मन्दिर में हर वर्ष काफी संख्या में भक्तजनों का आना जाना लगा रहता है....... फिर देर किस बात की है तैयार हो जाएँ अपनी अगली किसी यात्रा के लिए.........